मुजफ्फरपुर : सरकार के आदेश पर जब लॉकडाउन खत्म होगा और बसों का परिचालन शुरू होने के बाद भी यात्रियों की पीड़ा कम नहीं होगी। सरकार एवं विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी। ऐसे में काफी एहतियात बरतने की जरूरत है। हालांकि इससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, मगर सावधानी ही बचाव के सिद्धांत को मानना पड़ेगा। ऐसे में बस समेत अन्य वाहनों से सफर में कई बदलाव आने संभव हैं। कम यात्रियों के साथ सफर से लेकर किराया में वृद्धि तक हो सकती है। ट्रांसपोर्टरों की मानें तो लॉकडाउन की समाप्ति के बाद भी पूर्व की तरह बसों के संचालन में लंबा समय लग सकता है।
डेढ़ गुना तक बढ़ सकता बसों का किराया
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह कहते हैं कि लॉकडाउन ने परिवहन व्यवसाय को बर्बाद कर दिया है। कई ट्रांसपोर्टर दोबारा बस संचालित करने की स्थिति में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी सबसे अहम कोरोना से लड़ाई है। उससे बचना है। देश को बचाना है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी पूर्व की तरह बसों का संचालन काफी मुश्किल होगा। संक्रमण से बचने के लिए बसों को सैनिटाइज करना होगा। 50 फीसद यात्रियों के साथ ही बसें चलाई जाएंगी। हालांकि इससे किराया डेढ़ गुना तक बढ़ सकता है। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि परिवहन व्यवसाय को फिर से पटरी पर आने में लंबा समय लगेगा। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ेगी। रोजगार खत्म होने व आर्थिक तंगी से कम ही लोग यात्रा करेंगे।
ऑटो में भी कम यात्री ही करेंगे सफर
कोरोना का असर ऑटो के यात्रियों पर भी पड़ेगा। संक्रमण से बचाव को क्षमता से 50 फीसद ही यात्रियों के साथ ऑटो का परिचालन होगा। मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो. इलियास इलू ने कहा कि कोरोना से बचाव को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही ऑटो का परिचालन होगा। हो सकता है इसका असर किराया पर भी पड़े।
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा सरकारी बसों का परिचालन
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा ने कहा कि परिचालन को लेकर जो निर्देश होंगे उनका अनुपालन किया जाएगा।
एक लाख दो हजार 908 व्यावसायिक वाहन
आरटीकल वाहन : 05
एंबुलेंस : 19
बस : 6167
कैश वैन : 14
ई-रिक्शा पैसेंजर : 724
ई-रिक्शा : 13
मालवाहक : 35636
मोटर कैब : 15032
मैक्सी कैब : 883
थ्री व्हीलर गुड्स : 4018
थ्री व्हीलर पैसेंजर : 25703
ट्रैक्टर : 11127
ट्रेलर : 3567
जिले में पांच लाख 59 हजार 912 निजी वाहन
टैक्टर : 3572
इनवैलिड कैरेज : 32
मोटरसाइकिल : 505530
मोटरसाइकिल विथ साइड कार : 104
मोपेड : 3166
मोटरकार : 47425
मोटोराइज्ड साइकिल : 09
ट्रेलर : 74
Input : Dainik Jagran