शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन गोरखपुर में एक शादी न होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने दूसरी पार्टी से दहेज में कई गुना अधिक रुपये मिलने के वादे पर तय की हुई पहली शादी को तोड़ दी. बता दें कि यह शादी 10 मई को होनी थी. लड़की वालों के घर में शादी की तैयारी चल रही थी. सभी रिश्तेदार जुट चुके थे. इस बीच अचानक लड़के वालों के इस कदम से लड़की के परिवार वाले हैरान रह गए.

लड़की के पिता ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गोरखनाथ इलाके की है. इसके बाद मजबूरन लड़की के पीड़ित पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, गोरखनाथ इलाके के विकास नगर, बरगदवा की रहने वाली एक लड़की की शादी चिलुआताल इलाके के राप्तीनगर के रहने वाले अरुण उपाध्याय के बेटे प्रशांत उपाध्याय के साथ तय हुई थी.

दोनों की धूमधाम से रिंग सेरेमनी भी संपन्न हुई थी. उसके बाद इसी 10 मई को शादी की तारीख तय थी. लेकिन अंतिम समय में लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

लड़के वालों ने दहेज भी लिया और शादी भी तोड़ी

लड़की के पिता की शिकायत के अनुसार, लड़के वालों ने दहेज के पैसे भी ले लिए और गाड़ी की रकम भी ले ली थी. मगर, किसी दूसरी पार्टी से 50 लाख दहेज का ऑफर आया, तो उन्होंने दूसरी जगह शादी तय कर ली.

लड़की वाले अपने नात रिश्तेदारों के साथ लड़के के घर पहुंचे और शादी नहीं होने का कारण पूछा. इस पर उन्हें बताया गया कि दूसरी पार्टी से उन्हें कुल 50 लाख का दहेज मिल रहा है. इसलिए वे शादी नहीं कर सकते. इसके बाद गाली गलौज करते हुए लड़की के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए दरवाजे से भगा दिया.

लड़के, मां-पिता और रिश्तेदारों पर दर्ज हुआ मुकदमा

उसके बाद लड़की के पीड़ित पिता की तहरीर पर चिलुआताल थाने में आरोपी युवक प्रशांत उपाध्याय, उनके पिता अरुण उपाध्याय और मां नलिनी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह ने बताया कि चिलुआताल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD