मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में रविवार को तेज बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की मौत हो गई। जहां दो मासूमों ने एसकेएमसीएच के नवनिíमत पीकू वार्ड में दम तोड़ दिया वहीं एक की कुढ़नी पीएचसी पहुंचते ही मौत हो गई। एसकेएमसीएच में मृत बच्चों में पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा सीताकुंड निवासी धर्मेद्र साह की तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी व औराई के हनुमान नगर निवासीअजय राय के छह वर्षीय पुत्र प्रियांशु हैं। दोनों को दो दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार दोपहर उनकी मौत हो गई। वहीं तेज बुखार से ही सिलौत बैजनाथ निवासी महेंद्र मांझी के ढाई वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ शनि की मौत कुढ़नी पीएचसी पहुंचते ही हो गई।
इधर, तेज बुखार व चमकी से पीड़ित सात बच्चों को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया। सभी का ब्लड सैंपल पैथोलोजी विभाग भेजा गया है। रविवार को भर्ती बच्चों में बोचहां की दो वर्षीय अनिषा कुमारी, दो वर्षीय अंशु कुमार, सकरा की एक वर्षीय काव्या कुमारी, सीतामढ़ी बथना का चार वर्षीय प्रिंस कुमार, सिवाईपट्टी का चार वर्षीय निशांत कुमार, कांटी की चार वर्षीय रूपाली कुमारी व पीयर का चार वर्षीय हंशराज कुमार है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने बताया कि अबतक 48 बच्चों में एईएस की पुष्टि की गई है।
’एसकेएमसीएच में दो व कुढ़नी पीएचसी पहुंचते ही एक ने तोड़ा दम
’पीकू वार्ड में चमकी-बुखार से पीड़ित सात बच्चों को किया गया भर्ती
स्वजन को सहायता राशि देने की मांग
सिलौत बैजनाथ निवासी महेंद्र मांझी के पुत्र अमन कुमार की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सरकार से स्वजनाें को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग भी की।
Input : Dainik Jagran