बिहार पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधियों की तस्वीर जारी कर आम लोगों से इसके बारे में जानकारी मांगी है। पुलिस ने 4 अपराधियों की तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि सोना लूट की घटना में ये चारों अपराधी शामिल है और घटना के बाद से फरार है। यदि किसी को इनके बारे में कोई भी सूचना या पहचान हो तो वैशाली के अधिकारियों को सूचित करें। पुलिस ने कहा है कि सूचना गोपनीय रखी जाएगी और सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार की राशि दी जाएगी। मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी गणेश कुमार ने ये जानकारी दी है। गणेश कुमार ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बता दें कि बिहार में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। छह से सात की संख्या में अपराधियों ने हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है। लूट काविरोध करने पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूट के दौरान दोनों सुरक्षा गार्डों के अलावा ग्राहकों से मारपीट भी की। हथियार का भय दिखा शाखा प्रबंधक को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल छीन लिये। 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। घटना के बादपुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की तहकीकात की। सबसे बड़ी बात है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक समेत कंपनी के सभी कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की और सीसीटीवी  फुटेज देखा। प्रभारी एसपी ने बताया कि 55 किलोग्राम सोना लूटने की बात सामने आई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे झोले में सोना ले जाते दिख रहे हैं। एक  लुटेरे ने चप्पल पहन रखी है। तिरहुत आइजी गणेश कुमार ने भी जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। सीआईडी के एडीजी विनय कुमार भी हाजीपुर पहुंचकर मामले की जांच की है।

Input: News4 Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD