जिले में छठे चरण के नियोजन के बाद भी हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में सीटें खाली रह जाएंगी। हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों के 554 सीटों के लिए 413 अभ्यर्थियों के आवेदन ही आये। जिला परिषद नियोजन इकाई ने सोमवार को मैट्रिक व प्लस टू की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी। इसमें 12 विषयों में सीटें खाली रह जाएंगी। प्लस टू के गणित, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र में एक-एक आवेदन जमा हुआ है। वहीं केमिस्ट्री में तीन आवेदन आये। इतिहास में एक भी आवेदन नहीं है।
हाई व प्लस टू स्कूलों में सीटें खाली रह जाएंगी ’ मैट्रिक व प्लस टू की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी
विषय रिक्ति आवेदन माध्यमिक संस्कृत 71 51 उर्दू 15 14 संगीत 16 62 ललितकला 05 07 नृत्य 09 03 शारीरिक शिक्षा 10 80 उच्च माध्यमिक: हिन्दी 24 23 राजनीति विज्ञान 10 29 गृह विज्ञान 14 36 लेखाशास्त्र 04 09 समाजशास्त्र 38 09 जंतु विज्ञान 07 09 मनोविज्ञान 51 06 संगीत 26 19 गणित 56 01 भौतिकी 56 01 उर्दू 03 02 अंग्रेजी 48 01 केमिस्ट्री 54 03 कंप्यूटर साइंस 10 39 भूगोल 23 08 अर्थशास्त्र 03 01 इतिहास 01 00
12 विषयों में खाली रह जाएंगी सीट इतिहास में एक भी आवेदन नहीं
Input : Hindustan