Home MUZAFFARPUR साहेबगंज में बोलोरो पर लदा मिला 58 लीटर विदेशी शराब, 2 तस्कर...

साहेबगंज में बोलोरो पर लदा मिला 58 लीटर विदेशी शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

2294
0

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद आये दिन शराब तस्कर अवैध शराब के साथ पकड़े जाते है। इसी बीच मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास से एक बोलेरो वाहन पर लदे 58.500 लीटर विदेशी शराब के साथ दो सक्रिय शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर A.L.T.F टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, जिसमें विदेशी शराब के साथ दो सक्रिय शराब कारोबारी पकड़े गए। पकड़े गए शराब तस्करों का नाम गुलाम सरवर पिता- अब्दुल कलाम, इकबाल पिता- नसीम को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों देवरिया, यूपी के रहने वाले बताये जा रहे है। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

nps-builders

Previous articleबिहार : फर्जी पुलिस बनकर गाड़ियों से वसूली करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार
Next articleजावेद अख्तर के लिखे गानों को गाते नजर आएंगे मुजफ्फरपुर के अमिताभ
All endings are also beginnings...