मुजफ्फरपुर। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार 25 अप्रैल 2025 को ऑपरेशन “सतर्क” के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल (पोस्ट मुजफ्फरपुर) के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी मो० कलीम, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने कस्टम अधीक्षक मुजफ्फरपुर के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की।

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-02 पर गाड़ी संख्या 20503 (अप) के आगमन के समय 19:38 बजे, रियर वीपीएच संख्या NR 215353/C को वाणिज्य विभाग मुजफ्फरपुर के कर्मचारियों की उपस्थिति में नियमपूर्वक खोला गया और जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि लीज बुकिंग के तहत बुक की गई कुल 9 जूट बोरियों में प्रति बोरी लगभग 65 किलोग्राम के हिसाब से विदेशी मूल का पोस्ता दाना (Poppy Seeds) बिना किसी मार्किंग और मेनिफेस्टो के भरा हुआ था।

कुल बरामद वजन लगभग 585 किलो रहा। कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त रूप से इन विदेशी पोस्ता दानों को जब्त कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु अपने कब्जे में ले लिया गया। जब्त पोस्ता दाना की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹8,77,500 (आठ लाख सतहत्तर हजार पांच सौ रुपये) आंकी गई है।

संबंधित विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD