मुजफ्फरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधा बेहतर करने के लिए 59 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जाएंगे। बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड ने इसे लेकर काम शुरू कर दिया है। उप महाप्रबंधक (परियोजना) अमित कुमार ने इस बाबत डीएम प्रणव कुमार को पत्र लिखा है और उनसे उपयुक्त जमीन की मांग की है।
अमित कुमार ने पत्र में कहा कि 41 जगहों पर चिन्हित भूखंडों पर स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण शुरू है। शेष 20 में से 14 पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और दो जगह एपीएचसी निर्माण के लिए संबंधित सीओ एनओसी नहीं उपलब्ध करा रहे हैं। एक जगह पर अतिक्रमण हटाए बिना ही NOC दिया गया है। जबकि एनओसी दिए तीन भूखंडों पर निर्माण कराना संभव नहीं है। मीनापुर के बहादुरपुर में जमीन पर अतिक्रमण हो गया है। औराई के बिस्टा, बोचहां के धरमपुर व मोतीपुर के पगहिया में जमीन निचले इलाके में हैं।
गायघाट के लदौर, औराई के भैरोस्थान, मीनापुर के धरमपुर, चैनपुर व बहादुरपुर, बोचहां के गोपालपुर गोपाल, हमीदपुर, धरमपुर, मुरौल के कासपट्टी, मरकान, सकरा के गौरीहार, मुशहरी के बरमतपुर, कारके, मझौली धर्मदास, मथुरापुर, प्रहलादपुर, औराई के बिस्टा व मोतीपुर के पगहिया, एपीएचसी मीनापुर के सिवाईपट्टी व मुशहरी के पकड़ी इस्माइल में 61 वेलनेस सेंटर व एपीएचसी सेंटर खोले जाएंगे।