मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है. साथ ही इनमें से अभी तक कोरोना वायरस पॉजिटिव 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के चेन को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए भोपाल के जिला प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है. भोपाल (Bhopal) में लॉकडाउन (Lockdown) की प्रक्रिया को सोमवार से सख्त कर दिया जाएगा. 6 अप्रैल से दवा और दूध को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. नगर निगम आवश्यक सामग्री घर-घर पहुंचाएगा.

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर हुए 182
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है. इनमें से अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, मुरैना में अभी तक 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उज्जैन में 7 पॉजिटिव केस में से 2 की मौत हो चुकी है. जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 8 है. इसी तरह भोपाल में 15 कोरोना पीड़ित मरीज हैं. इसके अलावा ग्वालियर मेंं 2 और शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि खरगोन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत हो गई है. इसी तरह छिंदवाड़ा में भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में​ एक ने दम तोड़ दिया है. बड़वानी में 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.

देश में कोविड-19 से अब तक 79 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यह वायरस अब तक भारत के 3000 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. वहीं इससे अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित रूप से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि देश भर में 274 जिले आज तक कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं.

अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3374 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. कल से 472 नए मामले सामने आए हैं. कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है. कल से 11 मौतें भी हुई हैं. 267 लोग ठीक हो चुके हैं.

Input : News18

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD