बिहार विधानपरिषद चुनाव का बिगुल बज गया. परिषद की 9 सीटों के लिए शेड्यूलय जारी कर दिया गया. चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 18 जून से नामांकन शुरू होगा और 25 जून तक विधानपरिषद के 9 सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा. 26 जून को स्क्रूटनी की जाएगी. साथ ही 29 जून तक नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख होगी.

विधानपरिषद के 9 सीटों पर 6 जुलाई को वोटिंग होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किए जाएंगे. और 6 जुलाई के ही शाम पांच बजे से मतों की गिनती की जाएगी. और 8 जुलाई के पहले निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Image

जिन विधानपार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, पीके शाही , संजय प्रकाश,  सतीश कुमार,  राजा मोहन शर्मा, सोने लाल मेहता और मोहम्मद हारुन रशीद, हीरा प्रसाद बिंद का नाम शामिल है.

विधानपरिषद के चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रदेश की सियासत में अचानक सरगर्मी तेज हो गयी है. विधानसभा में पार्टीवाइज विधायकों की संख्या के अनुसार जेडीयू और आरजेडी को 3-3 सीट, बीजेपी को 2 सीट और कांग्रेस के खाते में 1 सीट जा सकता है.

इस चुनाव में विधायक ही वोटर होते हैं. विधायकों के संख्या बल के आधार पर ही मेंबर चुने जाते हैं. ऐसे में विधानसभा में विधायकों के संख्या के हिसाब से जेडीयू के खाते में 3 सीटें आरजेडी को भी 3 सीटें बीजेपी के खाते में 2 सीट आएंगे. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएंगे.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD