मौसम विभाग ने अगले तीन दिनाें में फिर से मौसम बदलने के साथ ही 6-7 अप्रैल काे तेज हवा के साथ बारिश तथा कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हाेने की संभावना जताई है। मंगलवार काे दिन व रात के तापमान में कमी दर्ज हुई। दिन के तापमान में 3 डिग्री ताे रात के तापमान में 2.7 डिग्री की कमी दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री ताे न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले चार दिनाें में दिन-रात के तापमान में बारिश हाेने से फिर से कमी अाने की संभावना जताई है। इस दौरान पूर्वा हवा की रफ्तार अाैसतन 10 से 15 किलाेमीटर तक रहेगी तथा बारिश के दौरान 50 से 60 किलाेमीटर तक रफ्तार रहने की उम्मीद है। इस बीच अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री ताे न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगी।
Input : Dainik Bhaskar