वाशिंगटन: अमेरिका के वर्जनिया से एक अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक 6 साल के बच्चे ने अपने ही टीचर को गोली मार दी। 30 वर्षीय महिला टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जबकि बच्चा पुलिस कस्टडी में है।
खबर के मुताबिक घटना शनिवार को रिकनेक एलिमेंट्री स्कूल में हुई। घटना के वक्त बच्चा और महिला टीचर क्लास में अकेले थें और बच्चें ने अनजाने में नही बल्कि जानबूझकर अपने टीचर पर गोली चला दी। शुक्रवार को शिक्षक से बच्चे की मामूली बहस हो गई थी। जिसके बाद उसने शनिवार को टीचर पर गोली चला दी। पुलिस के मुताबिक बच्चे के पास हैंडगन थी। आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है। माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला टीचर के स्थिति में सुधार हो रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर स्कूल अधीक्षक जॉर्ज पार्कर ने कहा कि वो इस घटना के बाद सदमे में है। उन्हें काफी निराशा हुई है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पेरेंट्स ये ध्यान दे कि युवा और बच्चों के हाथों में इस तरह आसानी से हथियार उपलब्ध न हो।
दोस्तों! हमें भी अपने घरों में बच्चों के लिए अच्छे माहौल रखने चाहिए। ताकि बच्चों के बाल मन पर कोई अपराधिक असर न पड़े। जितना हो सके बच्चों को हथियार से दूर रखना चाहिए व बंदूक या अन्य कोई हथियार उन्हें नही दिखाना चाहिए।