मुजफ्फरपुर नगर निगम परिसर में बुधवार को प्रथम मेयर समीर कुमार की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। मेयर सुरेश कुमार, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला और समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया।
#AD
#AD
मौके पर पूर्व मेयर समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी ने कहा कि समीर कुमार की हत्या के दो साल बीत गए है, कई अधिकारियों एवं नेताओं ने भी कारवाई के आश्वासन दिए। किंतु इसका नतीजा कुछ दिखाई नहीं देता। अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
पूर्व मेयर समीर कुमार के प्रतिमा अनावरण के इस अवसर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे, सादगी और सोशल डिस्टेंस के साथ मनाए गए पुण्यतिथि समारोह में निगम पार्षद, विभिन्न दलों के नेता, बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक शामिल हुए। समीर कुमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में महापौर सुरेश कुमार, ऊप महापौर मान मर्दन शुक्ला, वार्ड पार्षद के पी पप्पू, अजय ओझा, राकेश कुमार पप्पु, भाजपा नेत्री ममता रानी, वरिष्ट कौंग्रेस नेता मुकेश त्रिपाठी, धर्मवीर शुक्ला, नवीन मनियारी , कृष्ण कुमार शाही, जाप नेता रानु शंकर , संजीत किशोर , रूपक रंजन, राजद महासचिव शायन अख़्तर, रिटायर्ड dsp कुमोद जी , समस्त नगर निगम कर्मचारी एवं अन्य अतिथि गण शामिल थे।