बिहार लोक सभा आयोग द्वारा आयोजित 68 वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पास किए हुए अभ्यर्थियों के कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स भी घोषित किया गया हैं। बता दें कि कुल 324 पोस्ट के लिए ली गई परीक्षा में 3590 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जबकि परीक्षा में 2.57 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
बता दें कि आयोग की ओर से कैटेगरी वाइज कट ऑफ जो जारी किए गए है। उसमें सामान्य कैटेगरी से कुल 1631 अभ्यर्थियों का चयन हुआ हैं जबकि ईडब्ल्यूएस कोटे से 331, एससी से 487, एसटी से 52, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 499, पिछड़ा वर्ग से 527 जबकि पिछड़े वर्ग महिला कोटि से 63 परीक्षार्थी सफल हुआ हैं।
वहीं यदि प्री के कट ऑफ की बात करें तो जनरल वालों का कट ऑफ 91, महिला का 84, ईडब्ल्यूएस का 87.25, एससी का 79.25, एससी महिला का 66.5, एसटी का 74, एसटी महिला का 65.75, पिछड़ा वर्ग 87.75 और ईबीसी का 86.5 हैं।