बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर बापू परीक्षा भवन में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने पटना के डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोग ने यह जानकारी दी और बताया कि नई परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।

आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा रद्द होने के बावजूद, परिणाम पूरे राज्य के अभ्यर्थियों का एक साथ ही जारी किया जाएगा। आयोग ने कहा कि इस स्थिति में छात्रों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

बापू परीक्षा केंद्र में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा परीक्षा बाधित करने और प्रश्न पत्र छीनने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। आयोग की तकनीकी टीम ने इन घटनाओं में शामिल लोगों की पहचान कर ली है। बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति पत्रक फाड़ने और बुकलेट लूटने जैसी घटनाओं के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि परीक्षा को लेकर आयोग ने व्यापक समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि 911 केंद्रों पर लगभग 4.75 लाख अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। हालांकि, बापू परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा।

आयोग ने यह भी पाया कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर आए थे और वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है। इन सभी पहलुओं की जांच के बाद, आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है।

आयोग ने कहा है कि नई परीक्षा तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा में बाधा डालने वाले उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परीक्षा नहीं दे पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रति आयोग ने सहानुभूति व्यक्त की है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD