मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा को लेकर रविवार को डीएम प्रणव कुमार ने केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिग की। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के भी पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि इंटर परीक्षा में शहर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मैट्रिक परीक्षा में भी जाम प्रशासन का कड़ा इम्तिहान लेगा। मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या और अधिक है। इसके लिए पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। ट्रैफिक सामान्य रहे इसके लिए पुलिसकर्मियों को शहर में प्रवेश करने वाले चौराहों पर नियुक्त किया गया है ताकि परीक्षार्थी ससमय केंद्र तक पहुंच सकें।

डीएम ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर सभी वीक्षक, कर्मचारी और परीक्षार्थी मास्क लगाएंगे। यह हर हाल में सुनिश्चित कराएं। परीक्षा भवन में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी किया जाएगा जिसे जांच के दौरान देखा जाएगा। परिचय पत्र नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।

केंद्र के मुख्यद्वार में प्रवेश करते समय परीक्षार्थी की कड़ी तलाशी ली जाएगी। ताकि कदाचार की शिकायत नहीं हो। सभी वीक्षक एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र पर योगदान करेंगे। प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की नियुक्ति की गई है। स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता, सुपर जोनल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है।

10 मिनट पहले बंद हो जाएगा मुख्यद्वार :

परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे 10 मिनट पूर्व प्रवेश कर कक्ष में स्थान ग्रहण कर लें। पहली पाली में 9:20 और दूसरी पाली में 1.35 तक परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया जाएगा।

जूता पहनकर आने पर रोक :

परीक्षार्थियों को जूता पहनकर आने पर रोक रहेगी। यदि परीक्षार्थी जूता पहनकर आते हैं तो जूता खोलकर उन्हें केंद्र के भीतर प्रवेश करना होगा। प्रवेश के समय पुलिसकर्मी और नियुक्त कर्मी परीक्षार्थियों की जांच करेंगे। छात्राओं की जांच के लिए महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

प्रवेश पत्र में हो त्रुटि तो इन कागजात के साथ पा सकते प्रवेश :

मैट्रिक परीक्षा को लेकर जारी किए गए एडमिट कार्ड में कई छात्रों का नाम और फोटो गलत हो गया है। ऐसे में छात्र हित को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में गड़बउ़ी है वे अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटो युक्त बैंक पासबुक में से कोई एक पहचानपत्र साथ लेकर आएंगे। इससे चेहरा का मिलान कर उन्हें परीक्षा में शामिल कराया जाएगा।

लगाए गए सीसी कैमरे और वीडियोग्राफी होगी :

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केंद्रों के प्रवेश द्वार और अन्य जगहों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं प्रश्पपत्र का पैकेट खोलने से लेकर परीक्षा की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

पांच केंद्रों पर इंटर और सात केंद्रों पर होगी मैट्रिक की कॉपी जांच

मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाए गए हैं। इंटर की कॉपी जांच के लिए पांच और मैट्रिक के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो पालियों में कॉपी की जांच की जाएगरी। इंटर के लिए मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन बालिका ग‌र्ल्स हाई स्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, राजकीय जिला स्कूल और बीबी कॉलेजिएट को कॉपी जांच के लिए केंद्र बनाया गया है। जबकि, मैट्रिक की कॉपी जांच के लिए राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय, विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, आबेदा हाई स्कूल, डीएन हाई स्कूल और तिरहुत एकेडमी में कॉपी जांच होगी। इंटर की कॉपी जांच 26 फरवरी से आठ मार्च तक और मैट्रिक की कॉपी जांच पांच मार्च से 17 मार्च तक होगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD