अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से जरूर हरा दिया लेकिन इस जीत के बाद पिच को लेकर बहस खड़ी हो गई है. दरअसल ये मुकाबला महज 2 दिन में ही खत्म हो गया और खेल के दूसरे दिन 17 विकेट गिर गए, जिसके बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने पिच पर सवाल खड़े किये. सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी अहमदाबाद टेस्ट की पिच से नाखुश हैं. युवराज सिंह ने ट्वीट के जरिये पिच पर सवाल खड़े किये.
finished in 2 days Not sure if that’s good for test cricket !If @anilkumble1074 and @harbhajan_singh bowled on these kind of wickets they would be sitting on a thousand and 800 ?🤔However congratulations to 🇮🇳 @akshar2026 what a spell! congratulations @ashwinravi99 @ImIshant 💯
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 25, 2021
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘सिर्फ दो दिन में खत्म नहीं पता कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए सही है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ऐसी पिचों पर गेंदबाजी करते तो उनके 1000 और 800 विकेट होते. जीत मुबारक टीम इंडिया. अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी. अश्विन और इशांत शर्मा को भी बधाई.’
Facts
Test format
Ashwin 5 centuries
Butt hurt Yuvi 3 centuries https://t.co/gkSqjFAGzn— Dr Rajkumar (@I_Raj13) February 25, 2021
हरभजन और लक्ष्मण ने भी खड़े किये सवाल
सिर्फ युवराज ही नहीं बल्कि मैच में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने भी पिच पर सवाल खड़े किये. लक्ष्मण ने कहा कि ये आदर्श टेस्ट विकेट कतई नहीं था. नई गेंद से स्पिनर्स ने बेहद कम गेंदबाजी की. भारत में टेस्ट क्रिकेट के लिए पिच का ऊपरी हिस्सा सख्त होना चाहिए और तीसरे दिन से गेंद टर्न होनी चाहिए. हालांकि इस पिच पर जो तकनीक चाहिए थी, वो भी बल्लेबाजों में नजर नहीं आई.
Disagreed totally. Why People are not understanding that England Batsman are poor in spin. During Anil Kumble and Bhajji's time there were lots of great players of spin.
Yuvi should not have tweeted like this to degrade Efforts of Axar and Ashwin. https://t.co/NxM3pNrHUi— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_Rule) February 25, 2021
हरभजन सिंह ने कहा कि वैसे तो पिच दोनों टीमों के लिए बराबर थी लेकिन दो दिन में टेस्ट खत्म होना सही नहीं है. हरभजन सिंह ने कहा- इतना बड़ा स्टेडियम बनाया गया है और पिच खराब है. सिर्फ पांच सेशन में 30 विकेट गिर गए, ये गलत है. दो दिन मैच खत्म होना मतलब कुछ तो दिक्कत है.
विराट कोहली ने बताया खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार
Yuvi bhai hope you didn't forget that 2004 Mumbai test against Australia which was over in just 2&half days..The best bowling figures of that match 6-9 was by M.Clarke..Both Kumble&Harbhajan played that test too#INDvsENG #INDvENG #PinkBallTest https://t.co/9dEKTKQa9P
— Sivaram G (@sivaramkrish13) February 25, 2021
एक ओर जहां हरभजन, युवराज और वीवीएस ने अहमदाबाद की पिच पर सवाल खड़े किये हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के बाद कहा कि पिच में कोई दिक्कत नहीं थी बल्कि दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की. विराट ने कहा कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंद पर गिरे जो कि खराब बल्लेबाजी का सबूत है.