जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा सड़क, पुल-पुलिया, ऑडिटोरियम, पंचायत भवन और खेल मैदान जैसी परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा में बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति और उनके कार्यान्वयन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी दिखाई जा रही है।
कांटी-रघई घाट-शिवहर सड़क परियोजना को मिली स्वीकृति
मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कांटी-रघई घाट-मीनापुर-शिवहर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। यह सड़क न केवल मुजफ्फरपुर को शिवहर और सीतामढ़ी जिलों से जोड़ेगी, बल्कि एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करके अन्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या को भी कम करेगी।
इस परियोजना को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है:
1. आरसीडी वन: कांटी से रघई घाट तक 9.70 किमी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 74.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
2. आरसीडी टू: रघई घाट से शिवहर सीमा तक 9.375 किमी सड़क के निर्माण के लिए 52.56 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
कुल 40 किमी लंबी इस सड़क परियोजना में भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है, जिससे निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने में सुविधा होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को डीपीआर की तकनीकी स्वीकृति लेकर निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
समाहरणालय परिसर में बहुद्देशीय कार्यालय भवन का निर्माण
राज्य योजना स्कीम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में समाहरणालय परिसर, मुजफ्फरपुर में बहुद्देशीय कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 11.79 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
इस भवन में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
• भूतल: पार्किंग के लिए स्थान।
• प्रथम मंजिल: मीटिंग हॉल।
• दूसरा, तीसरा और चौथा मंजिल: सरकारी कार्यालय।
भवन को जी प्लस फोर संरचना के तहत बनाया जाएगा, जिसमें इंटरनल वायरिंग, लिफ्ट और फर्नीचर जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। निर्माण पूरा होने के बाद इसे भवन निर्माण विभाग द्वारा हैंडओवर किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस भवन के तैयार होने के बाद सरकारी कार्यालयों को शीघ्र शिफ्ट किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी।
स्थानीय जनता के लिए राहत और उम्मीद
इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले में आधारभूत संरचनाओं का व्यापक विकास होगा। नई सड़क और बहुद्देशीय कार्यालय भवन न केवल आवागमन और प्रशासनिक सुविधाओं को सुगम बनाएंगे, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।