मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2021-24 में तीन बार मेधा सूची जारी होने के बाद नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों का केंद्रीकृत रोल नंबर जारी कर दिया है। विवि की ओर से सभी कालेजों को रोल नंबर ईमेल के माध्यम से भेजे गए हैं। विवि के यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो.तरुण कुमार डे ने बताया कि जिन छात्र-छात्रओं ने प्रथम तीन मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया था वे कालेज से रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रीकृत रोल नंबर पहली बार विवि की ओर से जारी किया गया है। इससे पें¨डग की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी, क्योंकि विद्यार्थियों का डाटा कालेजों के माध्यम से डिजिटल फार्मेट में उपलब्ध कराया गया है। उसी आधार पर रोल नंबर जारी किया गया है। अब इसी आधार पर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा।

hondwing in Muzaffarpur

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए तीन दिनों के लिए पोर्टल खोले जाने के बाद 2087 नए विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं पूर्व में आवेदन करने वाले एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन को एडिट करने का विकल्प चुना है। यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो.टीके डे ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया को लेकर शनिवार को निर्णय लिया जाएगा। नामांकन आनस्पाट लेने पर विचार हो रहा है। हालांकि कुलपति की ओर से निर्देश मिलने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा।

Source : Dainik Jagran

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *