जिले में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी पर कड़ी कर्रवाई की कवायद शुरू हो गई है। इस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी जमाखोरी की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर लोग पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकते है।

प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई होगी। प्रशासनिक स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इसके साथ ही इस पर नियंत्रण करने के लिए ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग का रेट भी तय किया गया है। इसके तहत बड़ा सिलेंडर के लिए रिफिलिंग पॉइंट पर प्रति सिलेंडर 300 अधिकतम (सभी कर समेत) वहीं छोटा सिलेंडर प्रति सिलेंडर 100 अधिकतम (सभी कर समेत) तय किए गए हैं। इसके विपरीत यदि अधिक राशि ली जाती है तो संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

  • 9473191284-अपर समाहर्ता राजस्व
  • 9431818356 -उप विकास आयुक्त
  • 85444 12354- डीसीएलआर पूर्वी
  • 9162900417 डीसीएलआर पश्चिमी

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD