बुधवार को बैंकों से जुड़ी यूनियन ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन, बैंक इंपलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक, इंपलाइज फेडरेशन और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया है. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है. हड़ताल में एसबीआई को छोड़कर सभी बैंक बंद रहेंगे.
आपको बता दें कि देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियनों के शामिल होने के कारण सूबे के व्यावसायिक, ग्रामीण और सहकारिता बैंक के 7800 साखा बंद रहेंगे.
जिसके कारण बैंक से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा. सोमवार को बैंक ट्रेड यूनियन ने ग्राहकों को आगाह कर दिया है कि मंगलवार को बैंक से जुड़े कार्य कर लें ताकि बुधवार को होने वाले हड़ताल के कारण असुविधा न हो.
हड़ताल के बाबत ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि बैंककर्मी हमेशा बेहतर ग्राहक सेवा के लिए तत्पर है, लेकिन कर्मचारियों की कमी और मूल बैंकिंग कार्यों के बजाय थर्ड पार्टी प्रोडक्ट सेलिंग कार्य में उन्हें लगाये जाने के कारण बैंकिंग कार्य में कठिनाई हो रही है. साथ ही बैंकों के लोन वसूली कार्य पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है. वहीं खबर के अनुसार SBI और निजी बैंक के कर्मी 8 जनवरी को होने वाले हड़ताल में शामिल नहीं होंगे.