Home BIHAR सामूहिक नलकूप लगाने पर मिलेगा 80 अनुदान

सामूहिक नलकूप लगाने पर मिलेगा 80 अनुदान

1693
0

पटना। सामूहिक नलकूप लगाने पर राज्य सरकार की ओर से 80 फीसदी अनुदान मिलेगा। कृषक समूह को सूक्ष्म सिंचाई यानी ड्रिप या मिनी स्प्रिंकलर लगाने के लिए दिया जाएगा। सरकार ने इस साल लक्ष्य बढ़ाकर एक हजार नलकूप बनाने की योजना बनाई है।

https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1656886380369420289/photo/1

सामूहिक नलकूप योजना के अंतर्गत 20 फीसदी राशि किसान को देनी होगी। एक नलकूप लगाने पर आमतौर पर 3 लाख रुपये की लागत आएगी। इस तरह किसान समूह को 60 रुपये देने होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। समूह के पास कम से कम सात वर्षों तक सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करना अनिवार्य होगा। समूह के प्रति किसान के पास कम से कम 0.5 एकड़ रकबा खेत होना चाहिए। सभी सदस्यों को मिलाकर 6.25 एकड़ होना चाहिए। पिछले साल तक सभी को मिलाकर 12.5 एकड़ होना अनिवार्य था।

Source : Hindustan

nps-builders

Previous articleजमीन व फ्लैट के निबंधन में एक जून से गवाह की जरूरत नहीं
Next articleआईपीएल में जयसवाल के जलवा का देश दीवाना, भारतीय टीम में शामिल करने की उठने लगी मांग
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD