इन दिनों सोशल मीडिया पर 80 साल की एक बुजुर्ग कश्मीरी महिला का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अंग्रेजी के कुछ शब्दों को स्पष्ट बोलती हुई नजर आ रही हैं. अब तक जिस लोगों ने भी यह क्यूट वीडियो देखा है वह हैरान रह गया है. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला कश्मीरी भाषा में पूछे गए, फलों, सब्जियों और जानवरों के नाम अंग्रेजी में बेधड़कर बोल रही हैं. अब तक इस वीडियों को लाखों लोग देख चुके हैं और शेयर कर चुके हैं.
The circle of life ! 💜
They taught us how to talk when we were babies and how the turntables ! What is even more wholesome is that learning is a consistent process in life ! 💫 pic.twitter.com/NxQ7EHjAwZ— Syed Sleet Shah (@Sleet_Shah) February 14, 2022
She is mind blowing. like the way she repeats and have memorized it.
Love you amma g 😍😍— Waseem Farooq (@Waseem_060) February 15, 2022
37 सेकेंड के वीडियो ने मचाया तहलका
मूल रूप से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सैयद स्लीट शाह द्वारा साझा किया गया 37 सेकेंड का वीडियो, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर भी पहुंच गया है. युवक कश्मीरी में कुछ फलों, सब्जियों और जानवरों के नाम कहता है और पारंपरिक पोशाक में करीब 80 साल की दादी को उनका अंग्रेजी नाम बताने के लिए कहता है. हालांकि, जब युवक उनसे बिल्ली की अंग्रेजी पूछता है तो जवाब देने में वो लड़खड़ा जाती है. मगर फिर वो अपनी गलती सुधारते हुए ‘क्यात’ कहती है. बुजुर्ग महिला के कश्मीरी उच्चारण ने लोगों को जीत लिया है. वह अनोखे लहजे में प्याज, सेब, लहसुन और कुत्ते की पहचान की पहचान करती हुई उनकी अंग्रेजी बोलती हैं.
आखिर कौन हैं ये प्यारी दादी
हालांकि यह बुजुर्ग महिला का नाम क्या है और कौन-सी जगह की हैं, इसका पता वीडियो से नहीं लग पाता है. मगर महिला के भेषभूषा और युवक के बोलने के लहजे से पता चलता है कि दोनों कश्मीर के किसी ग्रामीण इलाके से संबंध रखते हैं. बहरहाल, लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
Source : News18