MUZAFFARPUR-NOW-YOUTUBE

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी बेहद सक्रिय हैं। जहां अधिकतर लोग इस उम्र में रिटायरमेंट लेकर आराम करते हैं, वहीं बिग बी अपने अभिनय और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 ए.डी. में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया।

अमिताभ बच्चन का पोस्ट और फैंस की चिंता

शुक्रवार रात 8:34 बजे अमिताभ बच्चन ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “जाने का समय आ गया है।” उनके इस पोस्ट को देखते ही फैंस परेशान हो गए और उनकी सेहत को लेकर कयास लगाने लगे। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए पूछा, “क्या आप ठीक हैं?”, “सर, ऐसा मत लिखिए, हम घबरा जाते हैं।”

क्रिप्टिक पोस्ट के पीछे की वजह?

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने ऐसा पोस्ट किया हो। उनके क्रिप्टिक मैसेज अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका यह पोस्ट किसी शूटिंग के खत्म होने का संकेत था या फिर किसी अन्य संदर्भ में लिखा गया था।

आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह रामायण और आंखें 2 जैसी फिल्मों में नजर आ सकते हैं। हाल ही में वह रजनीकांत की फिल्म वेटियन में भी दिखे थे।

बिग बी के इस रहस्यमयी पोस्ट ने जहां फैंस को चिंतित कर दिया, वहीं सभी उनके स्वस्थ और खुश रहने की कामना कर रहे हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD