9 सितंबर को शुरू होने वाली बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जाएगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट – www.bsebstet2019.in www.biharboard.online.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रदेश में परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर 2020 को समाप्त होगी. Bihar STET 2019 की परीक्षा में दो पेपर- I और 2 शामिल हैं. पेपर I की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा और पेपर -2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पेपर I और पेपर II प्रत्येक में 150 अंक होंगे. इस साल की शुरुआत में कुल मिलाकर 2.47 लाख छात्रों ने 28 जनवरी को 317 केंद्रों पर आयोजित STET परीक्षा दी थी.

बता दें कि कोरोना के कारण छात्रों को थोड़ा पहले आने के लिए कहा गया है. और बिना मास्क के किसी भी छात्र को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एग्जामिनेशन हॉल में बैठाया जाएगा.

इस तरह डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड :

आधिकारिक साइट bsebstet2019.in पर जाएं.

होम पेज पर बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2029 पर क्लिक करें.

एक नया पृष्ठ खुलागा जहाँ किसानों को अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करनी होगी.

आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

Source : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD