होली को लेकर पटना हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा. 9 मार्च से 13 मार्च तक छुट्टी रहने वाला है. छुट्टी ख़त्म होने के बाद से 16 मार्च से कोर्ट फिर से खुलेगी. होली को लेकर सभी काम- काज ठप रहने वाला है. जज से लेकर सभी वकील छुट्टी पर रहेंगे. वहीं कोर्ट के अंदर भी काम नहीं होगा.

इधर, बिहार पुलिस में तैनात सभी पुलिसकर्मी की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर होली के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्त करने का का हवाला देते हुए पुलिसकर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश जिसमें विशेष परिस्थिति का अवकाश शामिल नहीं है, को 6 मार्च से लेकर 12 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

इसको लेकर बिहार के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और वहां के पदस्थापित वरिय अधिकारियों को भी इसे ससमय पालन करने का निर्देश जारी किया है. छुट्टी कैंसिल करने का निर्देश बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किया गया है. जिसके तहत इस आदेश को शख्ती से पालन करने और कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD