90 लाख रुपए से शहर में अखाड़ाघाट राेड में देना बैंक के सामने और एमआईटी गेट से लक्ष्मी चाैक के बीच वेंडिंग जाेन बनेगा। इसके लिए टेंडर डालने वाली निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया गया है। 45 लाख रुपए से लक्ष्मी चाैक पर बनने वाले वेंडिंग जाेन का निर्माण प्रज्ञा कंस्ट्रक्शन कराएगी।
वहीं 43.54 लाख से अखाड़ाघाट राेड में आरके राॅक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी वेंडिंग जाेन बनाएगी। दाेनाें कंपनियों से छह माह के अंदर निर्माण पूरा कराने के लिए करार किया गया है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि शीघ्र ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। अखाड़ाघाट राेड के वेंडिंग जाेन में सरैयागंज से लेकर बढ़ी गंडक नदी के पुल तक सड़क पर लगने वाले सब्जी दुकान व अन्य फुटपाथी दुकानदारों काे शिफ्ट किया जाएगा।
इसके बाद सड़क पर दुकान लगाने वाले लाेगाें काे पकड़कर जुर्माना वसूलने के लिए अभियान चलेगा। नगर निगम से पंजीकृत फुटपाथियों काे वेंडिंग जाेन में जगह उपलब्ध कराया जाएगा। वेंडिंग जाेन में शेड भी बनेगा। इसी तरह लक्ष्मी चाैक के वेंडिंग जाेन में ब्रह्मपुरा से लेकर बैरिया चाैक के सभी सब्जी दुकानाें व फुटपाथी दुकानदारों काे शिफ्ट कराया जाएगा। इन दाेनाें मार्गों पर अभी अतिक्रमण के कारण दिन भर ट्रैफिक जाम रहता है। अखाड़ाघाट राेड और लक्ष्मी चाैक के पास अभी सड़क पर ही सब्जी व मछली मंडी है। इससे वाहनों के लिए शाम और सुबह में सड़क पर जगह नहीं बच पाता है।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏