राज्य के सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 9033 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी। फिलहाल अभी 327 कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि 7376 कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजन के लिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को रिक्ति भेजा है।बताया जा रहा हैं कि कंप्यूटर शिक्षकों के 7360 पदों को सृजित करने का प्रस्ताव प्रशासी पद वर्ग समिति के पास लंबित है। जैसे ही शिक्षा विभाग को वहां से मंजूरी मिलेगी इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के अधिकतर पद खाली हैं।ऐसे स्कूलों की संख्या छह हजार से अधिक बताई गई हैं। विद्यार्थियों को कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में एक –एक कंप्यूटर शिक्षक की बहाली की जायेगी।