रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद खिलाड़ियों को जश्न में डूबना स्वभाविक था. कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और मेडल लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में ही बीयर की बोतलें खोल लीं और मस्ती से नाच गाने के जश्न में डूब गए. इस दौरान खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर भी पीते नजर आए.
Never turn off the music! 🤣#T20WorldCup pic.twitter.com/gzK6tWPH4B
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 15, 2021
जश्न का यह ढंग बेहद निराला है और इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. आईसीसी ने अपने टि्वटर और इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो अपलोड किया है, जहां लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
🎉 Smiles all round as Australia become the champions of the #T20WorldCupFinal #T20WorldCup | @emirates pic.twitter.com/O7XHxUZjZm
— ICC (@ICC) November 14, 2021
इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीयर पीते और जश्न मनाते दिख रहे हैं. इस दौरान मैथ्यू वेड अपने बाएं पैर का जूता बाहर निकालते हैं और उसमें बीयर की केन उड़ेलते हैं और जूते से ही वह बीयर का घूंट भरकर पी जाते हैं.
How's your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस इस जूते को उनसे ले लेते हैं और फिर वह भी अपनी बीयर उसमें डालकर उसे पीते हैं. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में खिलाड़ी म्यूजिक की धुन पर थिरकते नजर भी आए.
View this post on Instagram
बता दें टी20 वर्ल्ड कप का यह छठा संस्करण था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. इससे पहले भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं. विंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा दो खिताब अपने नाम किए हैं.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)