बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छह से आठवीं कक्षा की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छठी से आठवीं में शामिल कुल 23 हजार 873 शिक्षकों में से 22 हजार 941 शिक्षक पास हुए हैं। इनकी सफलता का प्रतिशत 96.10 रहा है। वेबसाइट https//www.bsebsakshamta.com पर आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि दे कर रिजल्ट देख सकेंगे।

कक्षा 6-8 में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में शामिल 3034 शिक्षकों में से 2980 शिक्षक पास हुए हैं। जिनकी सफलता का प्रतिशत 98.22 है। हिन्दी में शामिल 4371 शिक्षकों में से 4346 शिक्षक पास हुए। सफलता का प्रतिशत 99.43 है। वहीं गणित एवं विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल 4551 में 4489 सफल हुए, इनका प्रतिशत 98.64 रहा। शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में शामिल 2249 शिक्षकों में 1616 (71.85) सफल हुए है। संस्कृत में शामिल 1129 शिक्षकों में 1106 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी सफलता का प्रतिशत 97.96 है। सामाजिक विज्ञान विषय में शामिल 7080 शिक्षकों में 7021 शिक्षक यानी 99.170 सफल हुए। उर्दू में 1459 शिक्षकों में 1383 यानी 94.79 फीसदी पास हुए है।

कक्षा 6 से 8 की सक्षमता परीक्षा में 932 शिक्षक फेल हो गए हैं। इन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा। इन्हें पांच मौके दिये जाएंगे। परीक्षाफल प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को अलग से सूचना दी जायेगी। इसके बाद विद्यालय के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बारे में विभाग की ओर से अलग से बाद में सूचना भेजी जायेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD