स्मार्ट सिटी के तहत मोतीझील में नाला बनाने को लेकर मोतीझील-कल्याणी के बीच ट्रैफिक को वन वे तो कर दिया। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं करने से रविवार को मोतीझील से कल्याणी के बीच ट्रैफिक बेपटरी रही। नाला निर्माण कार्य को लेकर रविवार से 15 दिनों तक मोतीझील से कल्याणी की तरफ वाहन जा सकेंगे। लेकिन, कल्याणी से मोतीझील की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने शनिवार को ही बिहार नगरपालिका अधिनियम के तहत यह आदेश जारी किया। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को कल्याणी चौक पर एक भी जवान की तैनाती नहीं की गई। सोमवार को भी यही स्थिति रही तो मोतीझील-कल्याणी के बीच पैदल निकलना मुश्किल रहेगा।
इधर, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वन-वे लागू करने की जानकारी नगर निगम से नहीं मिली है। चिट्ठी मिलने के बाद देखा जाएगा कि क्या किया जा सकता है। इधर, नाला बनाने को लेकर निर्माण एजेंसी ने चैपमैन रोड में मेन ड्रेनेज को बंद कर दिया। इससे कई इलाकाें में जलजमाव की समस्या हो गई है। जिसके बाद नगर आयुक्त ने निर्माण एजेंसी को नाला बंद करने की स्थिति में जलजमाव की समस्या को देखते हुए पंपिंग सेट लगाने का निर्देश दिया है।
Source : Dainik Bhaskar