राजस्थान के दौसा जिले की डॉक्टर अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। इसकी जानकारी शुक्रवार को आईएमए के सचिव डॉ. सुधीर कुमार और सदस्य डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि सुबह आठ से शाम छह बजे तक सभी अस्पताल और क्लीनिक की ओपीडी व नियमित काम बंद रहेंगे। आईएमए सचिव ने बताया कि हड़ताल राष्ट्रव्यापी है। मांग है कि डॉ. अर्चना शर्मा के मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो। वहीं, एसकेएसमीएच के अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने बताया कि इससे मेडिकल कॉलेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां ओपीडी और इमरजेंसी खुली रहेगी। सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यदि सदर अस्पताल और पीएचसी में आईएमए के आह्वान पर ओपीडी बंद कराई जाएगी तो मरीजों के इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
Source : Hindustan