पेपर लीक होने के कारण 30 मार्च की एनसीसी सी सर्टिफिकेट की रद्द हुई परीक्षा दोबारा होगी। इसके लिए 8 या 11 अप्रैल की तिथि तय की गई है। बहुत संभावना है कि 11 अप्रैल को ही इसका आयोजन एलएस कॉलेज में हो। कारण कि विवि की परीक्षाओं की तिथि जारी होने के बाद स्टूडेंट्स और प्राचार्यों की ओर से 8 अप्रैल की तिथि पर सहमति न बन पाए। ऐसे में 11 अप्रैल को परीक्षा होगी।
इसकी जानकारी रविवार शाम तक हर कैडेट्स तक पहुंचा दी जाएगी। एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर राजेश नेगी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 और 31 मार्च को आयोजित एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एनसीसी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार, पेपर लीक में आर्मी स्टोर संचालक दो युवकों का नाम सामने आया है।
इधर, बताया जा रहा है कि प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न छपने से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के दौरान ही प्रश्न लीक हुआ है। इस आधार पर जांच की जा रही है।
Source : Dainik Bhaskar