भोपाल : मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र और गुजरात में शनिवार रात एक रहस्यमयी आग का गोला दिखा। कई शहरों में इसकी रोशनी देख लोग घबरा गए। पहले तो लोगों को लगा कि हिंदू नववर्ष की आतिशबाजी हो रही है लेकिन फिर धीरे-धीरे तरह-तरह की अटकलें लगने लगी। किसी ने इसे उल्कापिंड बताया तो कोई कहने लगा यह पड़ोसी देश का मिसाइल है। हर कोई परेशान कि कहीं उन्हीं के शहर में ये गिर न जाए और सबकुछ एक झटके में तबाह हो जाए। लेकिन अगले ही पल रोशनी गायब हो गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

https://twitter.com/ajagrkr/status/1510472603802095619

आसमान में एक साथ दिखी दो लाल रोशनी
मध्यप्रदेश के मालवा और गुजरात के नवसारी समेत कई इलाकों में आसमान में दो लाल रोशनी दिखी। पहले तो लोगों को लगा कि शायद नए साल का जश्न मनाने किसी ने आतिशबाजी की हो लेकिन फिर लोग डरर गए। जानकारी के मुताबिक करीब आधा मिनट तक यह नजारा लोगों ने अपनी आंखों से देखा। आग के गोले से नीली और पीली रोशनी निकल रही थी। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी यह घटना देखने को मिली। चंद्रपुर के लोगों की माने तो उन्होंने इससे डरावनी आवाजें भी सुनी और इसी आवाज को सुनकर वे घरों से बाहर आए और जब आकाश में देखा तो उन्हें चमकदार छल्ला दिखाई पड़ा।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

जब जमीन पर गिरा तो काफी गर्म था
चंद्रपुर के सिंदेवाहि तहसील के लाडबोरी गांव के लोगों ने बताया कि थोड़ी देर चमकने के बाद यह आग का गोला जमीन पर गिर गया। डरे-सहमे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की माने तो जमीन पर गिरने के बाद यह छल्ला काफी गर्म था। पुलिस इसे ठंडा कर अपने साथ ले गई। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह किसी उल्कापिंड का टुकड़ा है या फिर पड़ोसी देश का मिसाइल इसकी जांच चल रही है।

peter-england-muzaffarpur

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
इस आसमानी घटना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह सैटेलाइट का टुकड़ा हो सकता है क्योंकि गिरता हुआ तारा या उल्कापिंड धरती के इतने पास नहीं आ सकता। कई जानकार इसे अंतरिक्ष का मलबा भी बता रहे हैं, फिलहाल इसको लेकर अभी सिर्फ चर्चाएं हो रही हैं। इसकी जांच भी जारी है।

Prashant Honda Ramnavmi -01

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *