क्राइम पेट्रोल व विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार की देर रात पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई जिलाें का औचक निरीक्षण किया। एडीजी एटीएस रविंद्र शंकरण वैशाली में पुलिस पेट्रोलिंग का जायजा लेने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां 37 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब थे। इनमें दारोगा से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। रविवार की देर शाम इन 37 कर्मियों काे एसएसपी जयंत कांत ने सस्पेंड कर दिया। एडीजी के पहुंचने पर आईजी से एसएसपी तक आधी रात काे हरकत में आ गए। पुलिसकर्मियों की तैनाती का हकीकत तब सामने आया, जब एडीजी के आदेश पर सभी थाने में तमाम पुलिसकर्मियों का ग्रुप फोटो मंगवाया गया। ग्रुप फाेटाे के कारण थाने से गायब रहने के बाद बहानेबाजी की कोई गुंजाइश नहीं बची।

nps-builders

आईजी-एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

एडीजी ने सर्किट हाउस में चुनाव को लेकर हुई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने शराब तस्करी रोकने की मॉनिटरिंग की भी जवाबदेही साैंपी। एडीजी ने कहा कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने रामनवमी की तैयारी की भी जानकारी ली। हाल में गिरफ्तार तस्करों के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई। हरियाणा से हाे रही शराब तस्करी रोकने काे लेकर भी कार्रवाई के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान ही एडीजी ने सभी डीएसपी को अपने क्षेत्र के थानेदारों से पेट्रोलिंग पार्टी में मौजूद पुलिसकर्मियों की ग्रुप तस्वीर मांगी। स्वीकृत छुट्टी के अतिरिक्त गायब कर्मियों की कलई खुल गई। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि कई होमगार्ड जवानों को सेवा से हटा दिया जाएगा। बाकी को निलंबित किया गया है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

किस थाने के कितने पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

गायघाट 4

कटरा 5

पानापुर ओपी 2

बेनीबाद ओपी 1

मुशहरी 2

मीनापुर 2

ब्रह्मपुरा 3

काजी मोहम्मदपुर 3

कांटी 7

मोतीपुर 4

कथैया 1

तुर्की ओपी 3

एडीजी एटीएस रविंद्र शंकरण ने परखी पुलिस की चुस्ती

Source : Dainik Bhaskar

peter-england-muzaffarpur

Prashant Honda Ramnavmi -01

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *