मुजफ्फरपुर : एसकेएसमीएच में भर्ती दो बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। एक बच्चा बंदरा तो दूसरा मोतीपुर का है। बंदरा के बच्चे को 31 मार्च को भर्ती कराया गया था जबकि मोतीपुर के बच्चे को 3 अप्रैल को एसकेएसमीएच के पीकू में भर्ती किया गया था। एसकेएसमीएच में अभी एक और एईएस संदिग्ध बच्चा भर्ती है। यहां इस साल अबतक सात बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है। एक बच्चे की मौत अननोन एईएस से हो चुकी है।
जिन दोनों बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है उनमें बंदरा के बच्चे में बीमारी का कारण हीट ग्लाइकोसीमिया और मोतीपुर के बच्चे में सामान्य ग्लाइकोसीमिया है। बंदरा के बच्चे को चार दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मोतीपुर वाले बच्चे का इलाज चल रहा है।
उधर, एईएस के प्रति जागरुकता के लिए दीवार लेखन नहीं कराने पर सभी पीएचसी प्रभारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों का वेतन सीएस डॉ वीरेंद्र कुमार ने बंद कर दिया है। इसके लिए सोमवार को उन्होंने पत्र जारी कर दिया।
पीएचसी प्रभारी के अलावा एईएस के नोडल डॉ सतीश कुमार से भी इस बारे में कारण पूछा गया है और जल्द दीवार लेखन का काम कराने का निर्देश दिया गया है। सीएस ने निर्देश दिया कि एईएस जागरूकता से संबंधित जो भी काम हैं, उसे जल्द पूरा कर लिया जाए।
Source : Hindustan