बीआरए बिहार विवि में सत्र 2022-25 के लिए स्नातक पार्ट वन में दाखिला के लिए आवेदन 15 अप्रैल से लिए जाएंगे। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के दस दिन के बाद जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के बाद छात्रों को एडिट का विकल्प दिया जाएगा। इस एडिट में छात्र चाहें तो अपने विषय बदल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी बिहार बोर्ड के पास छात्रों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है, इसके बाद सीबीएसई के छात्रों के लिए भी पोर्टल खोला जाएगा। बताया कि एडमिशन में आवेदन के बाद छात्रों को ओटीपी मिलेगा। यह उनके डाले हुए मोबाइल नंबर पर आएगा। यह ओटीपी सत्यापन के लिए होगा कि जो नंबर छात्र ने फॉर्म पर दिया है वह सही है या नहीं।
प्रो. डे ने बताया कि इस बार छात्रों को एक ही ईमेल आईडी देनी है। पिछले बार तक छात्र एक से अधिक ईमेल आईडी दे देते थे। छात्र वही ईमेल आईडी देंगे जो उनकी अपनी हो। इसी मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एडमिशन प्रक्रिया की सारी सूचनाएं जाएंगी।
पांच कॉलेजों का दिया जाएगा विकल्प : यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि छात्रों को पांच कॉलेजों में दाखिले का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन इनमें तीन कॉलेज छात्रों को अपने गृह जिले के भरने होंगे। दो कॉलेज छात्र दूसरे जिले के भर सकते हैं। अब तक होता था कि बेतिया के छात्र को एलएस कॉलेज मिल जाता था इससे छात्र की उपस्थिति कम होती थी। इसलिए इस बार तय किया गया है कि छात्रों को अपने गृह जिले में ही एडमिशन की प्राथमिकता दी जाये। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पार्ट वन में दाखिले के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी किए जाएगी।
किस कोटे में दाखिला हुआ दिखेगा पोर्टल पर: पार्ट वन में किस कोटे में छात्र का दाखिला हुआ यह भी विवि के पोर्टल पर दिखाई देगा। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि दाखिले में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी। जिस कोटे में छात्र दाखिला के लिए आवेदन करेंगे उसका आवेदन उन्हें दाखिले के वक्त कॉलेज में जमा करना होगा। विवि में एनसीसी, एनएसएस, दिव्यांग, प्राचार्य, शिक्षक कोटे के आधार पर दाखिले लिए जाते हैं।
दो हजार परीक्षा फीस ले रहे कॉलेज
बीआरए बिहार विवि में पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेज मनमाना फीस वसूल रहे हैं। छात्रों ने शिकायत की है कि विवि ने जो फीस तय की है उससे अधिक फीस ली जा रही है। परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर कॉलेज दो हजार रुपये तक ले रहे हैं। बिहार विवि ने जेनरल छात्रों के लिए 600 और एससी छात्रों के लिए 400 परीक्षा फीस तय की है।
छात्रों ने बताया कि कॉलेज पहले से ही नोटिस निकालकर तय राशि से अधिक राशि लाने की बात कही है। मोतिहारी की एक छात्रा ने बताया कि श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में जेनरल छात्रों से 1100 रुपये फीस ली जा रही है। कॉलेज ने इसके लिए नोटिस भी जारी किया है। देवचंद कालेज वैशाली में भी जेनरल छात्रों से 1103 रुपये लेने का नोटिस जारी किया गया है। पार्ट वन के छात्रों बताया कि हमलोगों ने जब कॉलेज से अधिक फीस पर पूछा तो बताया कई और मदों का भी पैसा इसमें जुड़ा हुआ है। बिहार विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि हमारे पास छात्र कोई फीस रसीद लेकर नहीं आया है। रसीद लेकर कोई आएगा तो कॉलेज से इस बारे में पूछा जाएगा। बिहार विवि में 11 अप्रैल तक पार्ट वन का परीक्षा फार्म भरा जाना है। इसके लिए छात्र सुबह से ही कॉलेज पहुंच रहे हैं।
इस बार दो लाख सीटों पर होगा दाखिला
बिहार विवि में इस बार दो लाख सीटों पर दाखिला होगा। पिछली बार एक लाख 56 हजार सीटों पर दाखिले लिए गए थे। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस बार विवि में 18 नए कॉलेज जुड़ेंगे। इन कॉलेजों को संबद्धन देने के लिए राजभवन प्रस्ताव भेजा गया है। कॉलेजों को संबद्धन मिल जाने के बाद सीटों की संख्या बढ़ जाएगी।
Source : Hindustan