मुजफ्फरपुर में युवाओं द्वारा विगत चार वर्षों से कन्हौली पंचायत स्थित हरकु चौधरी टोला के सेवा बस्ती में महादलित बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जा रहा है। जर्नलिस्ट फॉर सोशल रिफॉर्म नाम से चल रहे इस संस्था का संचालन पत्रकार अभिषेक रंजन के साथ युवा समाजसेवी उज्ज्वल कुमार और विभास रत्न कर रहे है।
मंगलवार को बोचहाँ उपचुनाव प्रचार के लिये मुजफ्फरपुर आये भाजपा के चर्चित मंत्री जनक चमार को सूचना प्राप्त हुआ की कन्हौली पंचायत स्थित हरकु चौधरी के टोला में उज्ज्वल कुमार, विभास रत्न और अभिषेक रंजन नाम के युवा कन्हौली के ग्रामीण जोगिंदर राम के दरवाजे पर निःशुल्क शिक्षा केन्द्र का संचालन कर रहे है।
यह जानकारी मिलते ही मंत्री जी पहुँच गए जे.एस.आर के निःशुल्क शिक्षा केन्द्र पर बच्चों से मिलने। इस दौरान मंत्री जनक चमार ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने को कहा और बताया की शिक्षा ही इंसान को ग़रीबी के दल-दल से बाहर निकाल सकती है। ऐसे में युवाओ द्वारा निःशुल्क शिक्षा केन्द्र चलाने की इस पहल की उन्होंने सराहना की।
मंत्री जनक चमार द्वारा उठाये गये इस कदम की चारो ओर प्रसंशा हो रही है। मंत्री जी के संस्था पर आने से छात्रों में ऊर्जा का संचार हुआ है। संस्था के संचालको ने बताया कि मंत्री जनक चमार जी के प्रोत्साहना से हमारा मनोबल और बढ़ा है।