आरडीएस कॉलेज स्थल पर गुरुवार को विधान परिषद चुनाव की मतगणना की जाएगी। इसके लिए स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना का परिणाम शाम तक आने की संभावना है। पूरी मतगणना प्रक्रिया वीडियो कैमरे की जद में होगी, ताकि किसी तरह की आपत्ति न आये।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने मतगणना को लेकर विस्तृत आदेश जारी किये हैं। मतगणना के दिन मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग के बाद ही आयोग से निर्गत पास के आधार पर एंट्री दी जाएगी। मतगणना के लिए कुल 14 टेबुल लगाये गए हैं, जहां कई राउंड में मतगणना हो सकती है। जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए वाहन पड़ाव स्थल भी बनाये हैं।
प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षा जवान तैनात
बड़ी संख्या में पुलिस बल व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा बलों को अघोरिया बाजार, रामदयालु गुमटी, आरडीएस कॉलेज गेट के अलवा मतगणना हॉल में भी तैनात रहेंगे। प्रत्येक स्तर पर आने वाले लोगों की जांच को अधिकारी तैनात रहेंगे।
तीन ड्रॉप गेट बनाये गए टेलिकास्ट की भी व्यवस्था
मतगणना के लिए तीन ड्रॉप गेट बनाये गए हैं। एक अघोरिया बाजार चौक पर, दूसरा गेट रामदयालु रेलवे गुमटी पर व तीसरा आरडीएस कॉलेज गेट पर बनाया गया है। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए पर्याप्त सीसी टीवी कैमरे भी लगाये गए हैं।
इन सभी प्रत्याशियों का आएगा फैसला : चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में जदयू से दिनेश प्रसाद सिंह, राजद से शंभू कुमार, कांग्रेस से अजय कुमार यादव और निर्दलीय प्रत्याशी में ब्रजबिहारी, शंभू सिंह और दिनेश प्रसाद सिंह शामिल हैं।
Input : Hindustan