भरूच. गुजरात के भरूच में एक केमिकल कंपनी में विस्फोट हो गया है. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई. भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह स्टाफ एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे. इसी दौरान वहां विस्फोट हो गया.
Another Video
6 Workers Killed In Blast At Chemical Factory In #Gujarat's #Bharuch .Investigation is going on to know the reason behind it. pic.twitter.com/utKjdorZJg— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 11, 2022
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा, ‘रिएक्टर में विस्फोट से फैक्ट्री में आग लग गई. रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की मौत हो गई. बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आग पर भी काबू पा लिया गया है.’
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि एक स्टाफ धमाके की वजह से लापता हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. धमाका इतना तेज़ था की इसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कंपनी की तरफ से हादसे को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.