बोचहां उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। यह शाम के पांच बजे समाप्त होगा। इसी के साथ कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी। इसका परिणाम 16 अप्रैल को सामने आएगा। वोटिंग के लिए आज सुबह साढ़े 6 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंच गए। वोटिंग के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान के दौरान गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए सुरक्षा चाक-चौबंद कर है। बूथ और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
बोचहां विधानसभा क्षेत्र में कुल 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रतिबद्ध है। सुरक्षा के लिए CAPF की 15 कम्पनी और BSAP की तीन कम्पनियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जिला पुलिस और होमगार्ड के जवान भी रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में कुल 290764 मतदाता हैं, जिसमें 153078 पुरुष और 137682 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा अन्य चार मतदाता भी हैं, जो इन 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
तीन उम्मीदवार मुख्य रूप से रेस में
वैसे तो कुल 13 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं। लेकिन, लड़ाई मुख्य रूप से तीन उम्मीदवारों के बीच तय मानी जा रही है। NDA से बेबी कुमारी, राजद से अमर पासवान और VIP से डॉ. गीता कुमारी। इन्हीं तीनों के बीच मुख्य रूप से लड़ाई है। चुनाव भी त्रिकोणीय ही है। बोचहां की जनता और राजनीतिक विशेषज्ञ इन्हीं तीनों में से किसी एक को विजेता घोषित कर चुके हैं।
कांटे की लड़ाई होने की संभावना
तीनों पार्टियों ने चुनावी अखाड़े में अपना पूरा दमखम लगाया है। NDA के तो 40 नेता और मंत्रियों ने लगातार बोचहां में कैंप ही कर दिया। CM नीतीश कुमार खुद प्रचार करने पहुंचे। वहीं राजद ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। तेजस्वी यादव दो-दो बार चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे। VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी तो इसे प्रतिष्ठा और गरीब-पिछड़े की लड़ाई घोषित कर मैदान में उतरे हुए हैं।
Source : Dainik Bhaskar