शहर में जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए दो बड़ी योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। शहर के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में एक-एक टू-लेन एलीवेटेड सड़क के निर्माण का प्रस्ताव बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने रिपोर्ट तैयार की है। इसमें एक एलीवेटेड रोड सिकंदरपुर चौक से सरैयागंज टावर होते हुए आदर्शनगर थाना के पास मोतीझील ओवरब्रिज तक बनेगा। 910 मीटर लंबी इस एलीवेटेड सड़क पर 154.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरी 600 मीटर लंबी एलीवेटेड सड़क जेनिथ पेट्रोल पंप से अघोरिया बाजार होते हुए सिटीकार्ट तक बनेगी। इसपर 105.04 करोड़ रुपये लागत आएगी।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार सरैयागंज टावर क्षेत्र व्यावसायिक हब है। यहां से चारों दिशाओं में सड़कें गुजरती हैं। इस क्षेत्र से शहर के दक्षिणी ओर जाम के कारण काफी समय लगता है। इसे मोतीझील ओवरब्रिज से जोड़ने के बाद शहर से बाहर निकलने में कम समय लगेगा। वहीं शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में भी सहूलियत होगी।

शहर के दक्षिणी भाग में जेनिथ से आमगोला तक बनने वाले एलीवेटेड रोड को लेकर कहा गया है कि अघोरिया बाजार इलाके में हमेशा जाम की स्थिति रहती है। यहां भी चारों तरफ हैवी ट्रैफिक वाली सड़कें हैं। इस रोड के निर्माण से मिठनपुरा और कलमबाग चौक की ओर जाने वाले वाहनों का कम जाम का सामना करना होगा।

इमलीचट्टी में बनेगा आटो व एंबुलेंस स्टैंड : शहर को जाम की समस्या से निदान के लिए प्रशासन की ओर से भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में जूरन छपरा एवं कंपनीबाग क्षेत्र के वाहनों के लिए इमलीचट्टी में स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकारी बस स्टैंड से ही आटो खुलेगी। एंबुलेंस यहां लगने से जूरन छपरा इलाके का जाम काफी कम हो जाएगा।

शहर की आबादी काफी बढ़ गई है। इस हिसाब से वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। हमें अब ऊपर की ओर अधिक सड़कों का निर्माण करना होगा। इसी कड़ी में अभी दो एलीवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके बाद दो और प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।

– अंजनी कुमार, कार्यपालक अभियंता आरसीडी-वन

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *