मुजफ्फरपुर : आंख के आपरेशन के लिए अब निजी अस्पताल का सहारा नहीं लेना होगा। सदर अस्पताल में आई ओटी खोलने के लिए स्थल का चयन कर दिया गया है। अब उपस्कर के चयन के लिए कमेटी की बैठक मंगलवार को होगी। अंधापन निवारण के नोडल पदाधिकारी एसीएमओ डा.एसपी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार की सहमति मिलने के बाद ओटी खोलने की कवायद चल रही है। अप्रैल माह के अंत तक सदर अस्पताल में ओटी बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद मोतियाबिंद समेत आंख के अन्य ऑपरेशन होगा।
ओटी को मानक पर बनाने के लिए एक कमेटी बनी है। इसमें एसकेएमसीएच नेत्र विभाग के प्राध्यापक डा. एमके मिश्र, डा. हसीब असगर और सदर अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सक डा. नीतू कुमारी शामिल है। कमेटी की बैठक मंगलवार को होगी। स्ट्रिप लैंप समेत अन्य उपकरणों की आपूर्ति के लिए बीएमआइसीएल को पत्र लिखा गया है।
Source : Dainik Jagran