मुजफ्फरपुर : जिले की सभी नवगठित नगर पंचायतों में वाडरें की संख्या तय हो गई है। वहीं साहेबगंज और कांटी नगर परिषद के लिए भी इसकी संख्या जारी कर दी गई है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार मुरौल में 10, बरूराज में 18 एवं सरैया नगर पंचायत में 12 वाडरें का गठन होगा। वहीं साहेबगंज और कांटी नगर परिषद में 26-26 वार्ड होंगे। मालूम हो कि चार नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता, तुर्की कुढ़नी, मीनापुर और सकरा नगर पंचायतों में वार्ड की संख्या पहले ही तय हो गई थी।अब नवगठित नगर परिषद मोतीपुर एवं विस्तारित नगर निगम मुजफ्फरपुर के वार्ड की संख्या तय होनी बाकी है।
इस तरह होगा वार्ड का गठन : प्रारूप में वार्ड वार चौहद्दी, आबादी का प्रकाशन होगा। आबादी में अनुसूचित जातिजनजाति की संख्या का भी अनिवार्य रूप से जिक्र होगा। चौहद्दी को स्पष्ट रूप से निर्धारित करने को कहा गया है, ताकि मतदाता सूची तैयार करने में परेशानी नहीं हो। आबादी के आधार पर तय वार्ड इस प्रकार है।
मुरौल नगर पंचायत : कुल जनसंख्या – 12585, वार्ड 10, औसत जनसंख्या – 1259 (प्रति वार्ड मानक जनसंख्या : 759-1759)
बरूराज नगर पंचायत : कुल जनसंख्या – 27064, वार्ड 18, औसत जनसंख्या – 1504 (प्रति वार्ड मानक जनसंख्या : 1004-2004)
सरैया नगर पंचायत : कुल जनसंख्या – 16336, वार्ड 12, औसत जनसंख्या – 1361 (प्रति वार्ड मानक जनसंख्या : 861-1861)
साहेबगंज नगर परिषद : कुल जनसंख्या – 44576, वार्ड 26, औसत जनसंख्या – 1714 (प्रति वार्ड मानक जनसंख्या : 1214-2214)
कांटी नगर परिषद : कुल जनसंख्या – 43799, वार्ड 26, औसत जनसंख्या – 1685 (प्रति वार्ड मानक जनसंख्या : 1185-2185)
प्रारूप का 28 अप्रैल को प्रकाशन
आयोग ने सभी वार्ड के गठन का आधार वर्ष 2011 की जनसंख्या रखा है। इसके परिसीमन एवं गठन को लेकर तिथियां तय कर दी गई हैं। बुधवार से इसका परिसीमन शुरू हो जाएगा। गठित वार्ड के प्रारूप का प्रकाशन 28 अप्रैल को कर दिया जाएगा। इस तिथि से 11 मई तक दावा-आपत्ति ली जाएंगे। 30 अप्रैल से 20 मई तक दावा-आपत्ति के निष्पादन के बाद 21 से 25 मई तक आयुक्त की स्वीकृति पर इसकी सूची अंतिम रूप से तय हो जाएगी। 30 मई को इसका जिला गजट में प्रकाशन कर दिया जाएगा।
- मुरौल में 10, बरूराज में 18 और सरैया नगर पंचायत में बनेंगे 12 वार्ड
- साहेबगंज और कांटी नगर परिषद में 26-26 वार्ड बनाए जाएंगे
चार नगर पंचायतों में 50 वार्डो का हो चुका है गठन
जिले की चार नगर पंचायतों में कुल 50 वार्ड का पहले गठन हो चुका है। इसमें 18 वार्ड मीनापुर में है। सकरा और तुर्की, कुढ़नी में 11-11 वार्ड बनाए गए हैं। माधोपुर सुस्ता में 10 वार्ड हैं।
Source : Dainik Jagran