मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के सराय व रामदयालुनगर स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य को लेकर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें रद्द रहेंगी। नौ ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है। 18 ट्रेनें कुछ स्टेशनों के लिए नियंत्रित कर चलेंगी। सराय में अतिरिक्त लाइन व रामदयालुनगर में फुट ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाया जाएगा।
मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र से दरभंगा के बीच चलने वाली 05266 सवारी गाड़ी 18 से 29 अप्रैल तक और दरभंगा से पाटलिपुत्र जाने वाली 05265 सवारी गाड़ी 19 से तीस अप्रैल तक रद्द रहेगी। नई दिल्ली से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस 18, 20, 22, 24 व 28 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के बदले शाहपुर पटोरी- बछवारा के रास्ते चलेगी।
टाटा से थावे जाने वाली एक्सप्रेस 18, 19, 21, 22, 25, 26 व 28 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के बदले शाहपुर पटोरी से चलेगी। बरौनी से गोदिंया जाने वाली एक्सप्रेस व गोरखपुर से हाटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस 28 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के बदले शाहपुर पटोरी से चलेगी।
विलंब से चलने वाली ट्रेनें
● जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 18, 20, 27 व 28 अप्रैल को जयनगर से साढ़े तीन घंटे देर से चलेगी
● जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 22, 26 व 29 अप्रैल को जयनगर से साढ़े तीन घंटा देर से चलेगी
● जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 24 अप्रैल को जयनगर से साढ़े चार घंटा देर से चलेगी
● बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 18, 20, 22, 26 व 29 अप्रैल को बरौनी से तीन घंटे देर से चलेगी
● बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 24 अप्रैल को बरौनी से चार घंटे देर से चलेगी
● डाउन मौर्य एक्सप्रेस 21, 23, 25 व 29 अप्रैल को गोरखपुर से ढ़ाई घंटे देर से चलेगी
● डाउन मौर्य एक्सप्रेस 20 व 22 अप्रैल को गोरखपुर से एक घंटे देरी से चलेगी
● डाउन मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल को गोरखपुर से डेढ़ घंटे देर से चलेगी
● डाउन मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल को गोरखपुर से पौने चार घंटे देर से चलेगी
Source : Hindustan