बोचहां विधानसभा उपचुनाव का नतीजा शनिवार को सबके सामने आ जाएगा। इसके साथ ही चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले 13 प्रत्याशियों में से किसके सिर पर विजेता का ताज सजेगा इसका फैसला हो जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है।

शुक्रवार को आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी किया। इसमें मतगणना कर्मियों के अलावा सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवानों की भी तैनाती की गई है। पूरी मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। मतगणना के लिए कर्मी और प्रत्याशी के अभिकर्ताओं को सुबह सात बजे से ही हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। डीएफडी गेट से सबकी एंट्री होगी। काउंटिंग रूम में सीसीटीवी लगाया गया है व तीन जगह ड्राप गेट बनाए गए हैं। यातायात नियंत्रण के लिए अघोरिया बाजार चौक, रामदयालु गुमटी, सिंचाई विभाग कार्यालय व आरबीटीएस कॉलेज के पास पुलिस पदाधिकारी के साथ लाठी बल तैनात किए गए हैं। तीन जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। इससे आगे जाने की अनुमति सामान्य लोगों को नहीं दी जाएगी। आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार, रामदयालु गुमटी के पास बने ड्रॉप गेट पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतगणना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों एक दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। बिना पास किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। माचिस, मोबाइल फोन ,हथियार लेकर जाने पर मनाही है। मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। 350 बूथों के ईवीएम के लिए 25 राउंड गिनती होगी। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होनी है।

nps-builders

2005 से ही रोचक रहा है मुकाबला

मुजफ्फरपुर। बोचहां विधानसभा सीट विभिन्न कारणों से हमेशा चर्चा में रहा है। प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले पूर्व मंत्री रमई राम यहां से विरोधियों को लगातार हराते रहे। पर कई बार उलटफेर भी होते रहे। वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में रमई राम राजद से विजेता रहे। 2010 में भी जीत मिली। 2015 में बेबी कुमारी सहानुभूति लहर पर ऐसी सवार हुईं कि बोचहां की राजनीति के दिग्गज रमई राम को 24130 वोट से हार का सामना करना पड़ा। बेबी निर्दलीय चुनाव लड़ी व उन्हें 67720 वोट आए। रमई राम को 43590 वोटों से संतोष करना पड़ा। पिछले चुनाव में मुसाफिर पासवान ने रमई राम को 11286 वोट से हराया। इस चुनाव में वीआईपी के मुसाफिर पासवान को 77837 वोट आये।

Source : Hindustan

Prashant Honda Ramnavmi -01

peter-england-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *