बिहार के बोचहां उपचुनाव का परिणाम आज शनिवार को आएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुल 13 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है. जानिये बोचहां उपचुनाव काउंटिंग और रिजल्ट के पल-पल के अपडेट को..

9वें राउंड की गिनती में RJD ने अपनी बढ़त को और बढ़ा दिया है। 11,620 वोटों से आगे हो गई है। BJP की बेबी कुमारी को 15,003 और RJD के अमर पासवान को 26,623 वोट मिले हैं।

8वें राउंड की गिनती में RJD ने अपनी बढ़त को और बढ़ा दिया है। 10,128 वोटों से आगे हो गई है। BJP की बेबी कुमारी को 13,584 और RJD के अमर पासवान को 23,712 वोट मिले हैं।

7वें राउंड की गिनती में RJD ने BJP को पीछे छोड़ दिया है। 7623 वोटों से आगे हो गई है। BJP की बेबी कुमारी को 11907 और RJD के अमर पासवान को 19530वोट मिले हैं।

छठे राउंड की गिनती में RJD ने BJP को पीछे छोड़ दिया है। 5556 वोटों से आगे हो गई है। BJP की बेबी कुमारी को 10776 और RJD के अमर पासवान को 16362 वोट मिले हैं।

पांचवें राउंड में भी RJD प्रत्‍याशी नंबर वन, भाजपा प्रत्‍याशी दूसरे पायदान पर

पांचवें राउंड की मतगणना संपन्‍न हो गई है. इस दौर में में भी राजद प्रत्‍याशी अमर पासवान लगातार आगे चल रहे हैं. आरजेडी उम्‍मीदवार को 12,431 मत प्राप्‍त हुए हैं, तो वहीं भाजपा प्रत्‍याशी बेबी कुमारी 9,599 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

चौथे राउंड की गिनती में RJD ने BJP को पीछे छोड़ दिया है। 954 वोटों से आगे हो गई है। BJP की बेबी कुमारी को 8493 और RJD के अमर पासवान को 9447 वोट मिले हैं। वहीं, VIP की गीता कुमारी को 3426 वोट मिले हैं। बताया जा रहा है कि पहले चारों राउंड की गिनती आदिगोपालपुर इलाके की हुई है, जहां वैश्य मतदाताओं की संख्या ज्यादा है।

तीसरे राउंड की गिनती में RJD ने BJP को पीछे छोड़ दिया है। 1147 वोटों से आगे हो गई है। BJP की बेबी कुमारी को 6605 और RJD के अमर पासवान को 7752 वोट मिले हैं। वहीं, VIP की गीता कुमारी को 2888 वोट मिले हैं। बताया जा रहा है कि पहले तीनों राउंड की गिनती आदिगोपालपुर इलाके की हुई है, जहां वैश्य मतदाताओं की संख्या ज्यादा है।

दोपहर 12 बजे तक नतीजे के आने का अनुमान है। चुनाव में वैसे तो भाजपा की बेबी कुमारी, राजद के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी समेत 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है, लेकिन रिजल्ट पर पार्टियों के साथ दिग्गजों की निगाहें भी टिकीं हैं।

दूसरे राउंड की गिनती में RJD ने BJP को पीछे छोड़ दिया है। 566 वोटों से आगे हो गई है। BJP की बेबी कुमारी को 4647 और RJD के अमर पासवान को 5213 वोट मिले हैं। वहीं, VIP की गीता कुमारी को 2453 वोट मिले हैं। दोपहर 12 बजे तक नतीजे के आने का अनुमान है। चुनाव में वैसे तो भाजपा की बेबी कुमारी, राजद के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी समेत 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है, लेकिन रिजल्ट पर पार्टियों के साथ दिग्गजों की निगाहें भी टिकीं हैं।

पहले राउंड की गिनती बीजेपी की प्रत्याशी बेबी कुमारी सबसे आगे चल रही हैं. आरजेडी के अमर पासवान दूसरे नंबर पर और तीसरे स्थान पर वीआईपी की प्रत्याशी गीता देवी हैं. पहले राउंड में बेबी कुमारी को 2998, अमर पासवान को 2453 और गीता देवी को 984 वोट आया है.

रिजल्ट से पहले अमर ने किया जीत का दावा

काउंटिंग स्थल पर पहुंचे RJD प्रत्याशी अमर पासवान ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के वोटर ने मुझे वोट दिया है। उन्होंने मुझे सम्मान दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि जीत हमारी होगी। मार्जिन जितना भी हो, मगर चुनाव हम जीत रहे हैं।’

बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का आज फैसला हो जाएगा. आज सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. आरडीएस कॉलेज में इसके लिए सुरक्षा- व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. वहीं सभी जगहों पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. कुल 13 प्रत्याशियों ने इस से चुनाव लड़ा था. काउंटिंग 14 टेबल पर होगी. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है.

Prashant Honda Ramnavmi -01

बीते मंगलवार को बोचहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2020 में इस सीट पर 65.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल मिलाकर इस बार चुनाव शांतिपूर्ण रहा था. मंगलवार को 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था जिसकी गिनती आज होगी. इसमें 10 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. बीजेपी से बेबी कुमारी, आरजेडी से अमर पासवान, वीआईपी से गीता देवीऔर कांग्रेस से तरुण कुमार ने चुनाव लड़ा था.

वीआईपी की उम्मीदवार डॉक्टर गीता यहां से नौ बार विधायक रहे रमई राम की बेटी हैं. बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी की अपनी-अपनी ताकत है. ऐसे में सबके बीच कांटे की टक्कर है. बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था. 2020 विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट पर एनडीए से वीआईपी लड़ी थी.

nps-builders

कुल 13 प्रत्याशियों की सूची जिन्होंने लड़ा था चुनाव

  • बेबी कुमारी – बीजेपी
  • अमर कुमार पासवान – आरजेडी
  • गीता कुमारी – वीआईपी
  • तरुण चौधरी – कांग्रेस
  • रिंकू देवी – एआईएमआईएम
  • जय मंगल राम – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • विजय कुमार राम – युवा क्रांतिकारी पार्टी
  • राजगीर पासवान – बज्जिकांचल विकास पार्टी
  • राहुल कुमार – समता पार्टी
  • रामविनय दास – निर्दलीय
  • विजय कुमार चौधरी – निर्दलीय
  • नरेश कुमार – निर्दलीय
  • राजेश कुमार – निर्दलीय

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

peter-england-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *