बोचहां विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में बीजेपी की हुई हार के बाद सहयोगी दलों को उसके खिलाफ बोलने का मौका मिल गया है. बीजेपी से नाराज जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने इस पर तंज कसा है. जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर  ने कहा कि हाल के दिनों में बीजेपी के नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी हार का प्रमुख कारण है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए  के लीडर नीतीश कुमार हैं. लेकिन इसके बाद भी एनडीए के कुछ नेता नीतीश कुमार पर उंगलियां उठा कर वाहवाही बटोरना चाहते थे. इससे नीतीश कुमार के चाहने वालों को काफी तकलीफ हुई है. यही कारण है कि जो वोट बीजेपी की उम्मीदवार बेबी देवी को मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिला.

अनवर ने कहा कि बोचहां में बीजेपी उम्मीदवार की हार का सबसे बड़ा कारण एनडीए के लीडरों का अपने घटक दल के कुछ नेताओं को सम्मान नहीं दिया जाना है. पिछले कुछ दिनों से एनडीए के खास नेताओं के जरिए ऐसा माहौल बनाया गया था कि एनडीए का बिहार में कोई नेता ही नहीं है. जेडीयू के एमएलसी ने कहा कि बोचहां उपचुनाव में एनडीए को मिली करारी हार हम सबके लिए चिंता की बात है. इस हार पर एनडीए के लीडर को समीक्षा करनी होगी. एनडीए के बड़े नेताओं को इस विषय पर सोचना होगा, क्योंकि अब 2024 का लोकसभा चुनाव हम सबके सामने है.

खालिद अनवर ने कहा कि बोचहां में चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी ने विशेष रणनीति बनाई थी. लेकिन इसके बावजूद भी उसमें सफलता नहीं मिली.

वहीं, बोचहां के चुनाव प्रभारी और बीजेपी के एमएलसी देवेश कुमार ने उपचुनाव में करारी हार की जिमेवारी लेते हुए कहा कि मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं. जल्द ही इसकी समीक्षा की जाएगी. जो कमियां सामने आई हैं, उसे दूर किया जाएगा. देवेश कुमार ने कहा कि उपचुनाव के दौरान कहीं कोई भीतरघात नहीं हुआ और सहयोगी जेडीयू का भी भरपूर साथ मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद बोचहां में जा कर प्रचार किया था.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *