हारना और जीतना किस्मत का खेल है, चाहे वो खेल का मैदान हो या राजनीति का। और किस्मत के अनेकों रंग भी है। हाल ही में बोचहां विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है, और उसमे आरजेडी के टिकट पर पहली बार अपनी किस्मत आजमाने उतरे अमर पासवान ने जीत हासिल की। बता दे की, अमर पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे है।
चुनाव में पूर्व विधायक और बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी की हार हुई है। इसी दौरान बेबी कुमारी और अमर पासवान की एक पुरानी तस्वीर निकल कर सामने आई है जिसमे बेबी कुमार अमर को जीत का मेडल पहना रही है। यह तस्वीर साल 2015-16 की है, जब बेबी कुमारी बोचहां की विधायक हुआ करती थी। उस समय उन्होंने एक क्रिकेट मैच में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।
अमर पासवान क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी रहे है। और अब अमर क्रिकेट से आगे बढ़कर राजनीति में ही अपने नाम का झंडा लहरा रहे है। बेबी कुमारी ने कभी सोचा भी नही होगा, कि जिस बच्चे को वो खेल में जीत का मेडल पहना रही है, वो राजनीति में उन्हें ही मात दे देगा।
विधायक अमर पासवान ने बताया कि 2015-16 में मुशहरी प्रखंड के डामरी में मैच हुआ था। अमर एलेवन के कैप्टन थें और बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपने टीम को मैच जिताया था। उस समय बेबी कुमारी विधायक बनी हीं थीं। उन्होने बेहतरीन खेलने के लिए अमर पासवान को मेडल देकर सम्मानित किया था।