नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही वो मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बोचहां की जीत को बड़ी जीत बताया और इस जीत के लिए जनता तथा कार्यकर्त्ता को धन्यवाद दिया। बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा यह जीत वहां की जनता की जीत है और जनता ने इस बार पढ़ाई ,दवाई कमाई ,शिक्षा और बेरोजगारी जैसी मुद्दे पर वोट किया है।
तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते कहा कि यहां जनता की किसी को फिक्र नहीं है , सब अपनी कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। जनता की चिंता करने वाला कोई नहीं है। चाहे भाजपा हो या जदयू सरकार में बैठे हुए सभी लोग निरंकुश हो गयें हैं।
साथ ही साथ मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा इस परिणाम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत खुशी मिली होगी। और यह सरकार की हार है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोग एकजुट हो कर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार को जिताने का काम किए हैं इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि लोग इस सरकार से दुखी हैं। और इस परिणाम के माध्यम से लोग यह पूछना चाह रहे हैं कि जो वादा आपने चुनाव के समय किया था उसका क्या हुआ?
जातीय समीकरण पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सवर्ण, पिछड़ा, दलित, मुसलमान, अति पिछड़ा मतलब ए टू जेड समाज के लोगो ने राष्ट्रीय जनता दल को वोट देने का काम किया है। हमारे उम्मीदवार को इतनी बड़ी मार्जिन से जीता कर जनता ने हमको बहुत बड़ी जिम्मेवारी देने का काम किया है। मैं वादा करता हूं कि चुनाव के समय मैंने जो भी वादा किया था उस पर मैं काम करूंगा और जो जिम्मेवारी आप सब लोगों ने दिया है मैं उसको निभाने का हर संभव प्रयास करूंगा।